कन्नड़ अभिनेता विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का दिल का दौरा पड़ने से निधन
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक बुरी सामने आ रही है।
दरअसल, अभिनेता विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघवेंद्र की पत्नी को रक्तचाप था, जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
स्पंदना की मौत उनकी और राघवेंद्र की 16वीं शादी की सालगिरह से ठीक 19 दिन पहले हुई है।
बता दें, विजय ने 26 अगस्त, 2007 को पुलिस अधिकारी शिवराम की बेटी स्पंदना से शादी की थी।
स्पंदना
थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं स्पंदन
यह घटना तब घटी जब स्पंदन और राघवेंद्र थाईलैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पंदन का पार्थिव शरीर कल तक बेंगलुरु वापस लाया जाएगा।
स्पंदन की अचानक मौत की खबर से उनका परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और प्रशंसक सदमे में हैं।
राघवेंद्र और स्पंदना का एक बेटा भी है, जिसका नाम शौर्य है।
स्पंदना ने साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'अपूर्वा' में कैमियो किया था।