
'डॉन 3' में कौन करेगा रणवीर सिंह की नाक में दम? पता लग गया पूरा सच
क्या है खबर?
बॉलीवुड की कई फिल्मों का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इन्हीं में एक है 'डॉन' फ्रेंचाइजी की अगली किस्त 'डॉन 3', जिसके हीरो रणवीर सिंह हैं। यह उनकी सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जुड़े आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे है। चर्चा थी कि साउथ का एक मशहूर अभिनेता इस फिल्म में रणवीर से भिड़ता नजर आएगा, लेकिन अब इस पर नया अपडेट आया है।
कास्टिंग
विजय देवरकोंडा के नाम पर भी थी चर्चा
पिछले दिनों फिल्मी गलियारों में यह चर्चा खूब हुई कि फिल्म 'डॉन 3' में साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा की एंट्री हो गई है और वह इसमें रणवीर के साथ-साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। रणवीर और विजय के बीच भिड़ंत देखने के लिए दर्शक उत्साहित हो उठे थे, लेकिन पड़ताल के बाद पता चला कि ये महज एक अफवाह है और असली विलेन फिल्म के विक्रांत मैसी ही हैं। वह शुरुआत से ही निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद रहे हैं।
किरदार
रणवीर से मुकाबला करेंगे विक्रांत
बाॅलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया कि फिल्म से विजय का नाम जुड़ने वाली बात बिल्कुल बेबुनियाद है। स्टारकास्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिल्म में विक्रांत और रणवीर के बीच जोरदार टकराव देखने का मिलेगा। विक्रांत इस फिल्म में एक चालाक शख्स का किरदार निभाएंगे, जो अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से सबको बेवकूफ बनाता है और साथ ही घोटालेबाज भी है। इस किरदार के लिए विक्रांत अपना लुक पूरी तरह से बदलने वाले हैं।
कैमियो
शाहरुख और प्रियंका भी होंगी फिल्म का हिस्सा
जब 'डॉन 3' में शाहरुख खान की जगह रणवीर को लिया गया तो दर्शकों को यह बदलाव रास नहीं आया। रणवीर को डॉन बनाने के कारण फरहान को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, फरहान ने आश्वस्त किया कि रणवीर फिल्म में ऐसा धमाका करेंगे कि सबके होश उड़ जाएंगे। बहरहाल, खबरें ये भी हैं कि फरहान ने अपनी इस फिल्म में कैमियो के लिए शाहरुख को मना लिया है और प्रियंका चोपड़ा भी इसमें धमाकेदार वापसी करने वाली हैं।
शूटिंग
कब शुरू होगी 'डॉन 3' की शूटिंग?
'डॉन 3' की शूटिंग जनवरी, 2026 में शुरू हो जाएगी, वहीं यह फिल्म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फरहान की 'डॉन' फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2006 में हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख, प्रियंका, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका थे। यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद साल 2011 में 'डॉन' का दूसरा भाग आया, जिसमें 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।