
बॉक्स ऑफिस: विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' की शानदार शुरुआत, खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
काफी समय से विजय देवरकोंडा फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका हिंदी नाम 'साम्राज्य' है। फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी विजय के एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 'सैयारा' के तूफान के बीच 'किंगडम' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानें फिल्म के खाते में पहले दिन कितने करोड़ रुपये आए।
कमाई
पहले दिन फिल्म ने छापे इतने नोट
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंगडम' ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है। 'किंगडम' ने धनुष की 'कुबेर' (14.75 करोड़) और कमल हासन की 'ठग लाइफ' (15.5 करोड़) के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
किंगडम
'किंगडम' में नजर आ रहे ये कलाकार
'किंगडम' में विजय एक गुप्त मिशन पर निकले भारतीय जासूस 'सूरी' का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनका दमदार एक्शन देखने लायक है। 'किंगडम' के निर्देशन की कमान गौतम तिन्नानुरी ने संभाली है, जिन्हें शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'जर्सी' (2022) के लिए जाना जाता है। फिल्म की कहानी भी गौतम ने ही लिखी है। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।