
विजय देवरकोंडा ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले पर दी सफाई, बोले- गेमिंग एप लीगल हैं
क्या है खबर?
तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा पिछले कुछ दिनों से अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में बुरी तरह फंसे हुए हैं। वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में हैं। विजय 6 अगस्त को हैदराबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ हुई। प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के बाद विजय ने मीडिया के बातचीत की और अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले पर सफाई दी। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
विजय ने क्या कहा?
विजय ने कहा, "मुझे गेमिंग एप्स को लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया था। जांच का विषय बैटिंग एप्स हैं, लेकिन मेरा जुड़ाव सिर्फ लीगल गेमिंग एप्स से रहा है। सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार ये तय करेंगे कि क्या वैध है और क्या नहीं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं गेमिंग एप से जुड़े मामले पर पूछताछ के लिए आया हूं, जो किसी भी तरह से गैर-कानूनी नहीं है। बैटिंग एप से मेरा कोई जुड़ाव नहीं है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Clear cut clarity and explanation about A23 app and its endorsement #VijayDeverakonda pic.twitter.com/NHz2fiYYKk
— Numb (@FanDeverakonda) August 6, 2025
जानकारी
क्या है मामला?
विजय पर आरोप है कि उन्होंने सट्टेबाजी ऐप का समर्थन किया है, जिसके बाद जांच एजेंसी ने विजय समेत मनोरंजन जगत से जुड़ीं 29 हस्तियों पर मामला दर्ज किया है। इससे पहले 30 जुलाई को प्रकाश राज से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की गई थी।