
सोशल मीडिया पर 'लाइगर' का विरोध, विजय देवरकोंडा बोले- अंदर आग है, कौन रोकेंगे देख लेंगे
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और फिल्मी हस्तियों के खिलाफ लोग लगातार बातें कर रहे हैं। बात-बात पर यूजर्स कभी किसी फिल्म का तो कभी किसी कलाकार का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।
लोगों के निशाने पर अब साउथ के चहेते अभिनेता विजय देवरकोंडा भी आ गए हैं। विजय अपनी आने वाली फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
अब फिल्म 'लाइगर' के बायकॉट ट्रेंड पर अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
बहुत मेहनत और प्यार से बनाई है फिल्म- विजय
ANI को दिए एक इंटरव्यू में विजय ने कहा कि उन्हें यकीन है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे क्योंकि इसे बहुत मेहनत से और प्यार से बनाया गया है।
विजय ने कहा, "हमें थोड़े से ड्रामा की उम्मीद थी, लेकिन हम लड़ेंगे। हमें लगता है कि हम सही हैं और डरने की कोई बात नहीं है। मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, अंदर आग है, कौन रोकेंगे देख लेंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विजय दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक आउटसाइडर के रूप में जाने जाते हैं। उनके काम और मेहनत के लिए दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए करण जौहर को चुनने के लिए उनके प्रशंसक उनसे नाराज हैं।
संघर्ष
पहले भी आसान नहीं थी विजय की राह
इस इंटरव्यू में विजय ने अपनी जिंदगी के अन्य संघर्षों के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जिंदगी ने मुझे लड़ना सिखाया है। पहले मुझे सम्मान और पैसों के लिए लड़ना था, फिर मुझे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना था। मेरी पहली फिल्म के लिए प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे थे, इसलिए मैंने उसे फ्री में किया। 'अर्जुन रेड्डी' के रिलीज के पहले उसका काफी विरोध हुआ लेकिन फिल्म हिट साबित हुई।"
लाइगर
25 अगस्त को रिलीज होगी 'लाइगर'
'लाइगर' में विजय एक मुक्केबाज के किरदार में नजर आएंगे। उनके ऑपोजिट अभिनेत्री अनन्या पांडे नजर आएंगी।
'बाहुबली' अभिनेत्री राम्या कृष्णन लाइगर की मां के किरदार में हैं। पहली बार माइक टाइसन किसी हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं।
फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।
'लाइगर' 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। यह हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
बायकॉट
सोशल मीडिया पर इन हस्तियों का हुआ बायकॉट
बीते दिनों कई फिल्मी हस्तियों और फिल्मों के खिलाफ ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड हुआ।
इनमें सबसे ज्यादा बहिष्कार आमिर और उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का हुआ। इस ट्रेंड का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर साफ दिखा।
इसके अलावा फिल्ममेकर करण जौहर लगातार लोगों के निशाने पर हैं। 'लाइगर' का विरोध भी करण के इसके निर्माता होने के कारण हो रहा है।
ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा, अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' के लिए भी बायकॉट ट्रेंड किया गया।