Page Loader
विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना 'साहिबा' जारी, जसलीन रॉयल ने लगाए सुर
विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना 'साहिबा' जारी (तस्वीर: एक्स/@TheDeverakonda)

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना 'साहिबा' जारी, जसलीन रॉयल ने लगाए सुर

Nov 15, 2024
03:35 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री राधिका मदान के गाने 'साहिबा' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म हो चुका है। दरअसल, आज यानी 15 नवंबर को 'साहिबा' गाना रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने को जसलीन रॉयल ने अपनी आवाज दी है, जिन्हें 'दिन शगना दा', 'हीरिये' और 'माये नी' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। इस दौरान स्टेबिन बेन ने भी उनका साथ दिया है।

विजय और राधिका

गाने को जसलीन ने किया है कंपोज

विजय और राधिका की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। प्रिया सरैया और आदित्य शर्मा ने इस गाने के बोल लिखे हैं। जसलीन ने ही इस गाने को कंपोज किया है। विजय ने गाना साझा करते हुए लिखा, 'बिना शर्त प्यार के लिए एक प्रेम पत्र, 'साहिबा' अब आ गया है। उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा जितना हमें इसे बनाते समय आया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट