Page Loader
फिल्म 'कुशी' की रिलीज पर विजय देवरकोंडा हुए भावुक, प्रशंसकों के लिए कही ये बात
'कुशी' की रिलीज पर विजय देवरकोंडा हुए भावुक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ thedeverakonda)

फिल्म 'कुशी' की रिलीज पर विजय देवरकोंडा हुए भावुक, प्रशंसकों के लिए कही ये बात

Sep 01, 2023
01:52 pm

क्या है खबर?

साउथ के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुशी' आज (1 सितंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। 'कुशी' के जरिए विजय ने लगभग 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उन्हें पिछली बार 'लाइगर' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। अब इस बीच अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के लिए एक भावुक नोट लिखा है।

नोट

मैं आपसे प्यार करता हूं- विजय

विजय ने लिखा, 'मेरे साथ आप सभी ने 5 साल तक इंतजार किया। मैं अपना काम करने के लिए धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहा हूं। आज मेरे फोन पर सैकड़ों मैसेज आए। मैं भावनाओं में बहे बिना नहीं रह सकता।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आप सभी से प्यार करता हूं। जाइए और अपने दोस्तों और परिवार के साथ इसका (फिल्म 'कुशी') आनंद लीजिए। आपका भावुक और कुशी विजय देवरकोंडा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट