विजय देवरकोंडा और राधिका मदान ने पहली बार मिलाया हाथ, इस गाने में नजर आएगी जोड़ी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'VD12' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म की रिलीज से पहले अब विजय ने एक म्यूजिक वीडियो का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'साहिबा' है।
इस गाने में विजय की जोड़ी अभिनेत्री राधिका मदान के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
'साहिबा' गाने को जसलीन रॉयल आवाज देंगी, जिन्हें 'दिन शगना दा', 'हीरिये' और 'माये नी' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
विजय-राधिका
जल्द रिलीज होगा गाना
विजय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'साहिबा' गाने का ऐलान करते हुए 4 पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें वह राधिका के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हर नोट में एक दिल की धड़कन, हर नजर में एक जिंदगी। पेश है साहिबा।'
इस पोस्टर पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'इस साल का सुपरहिट गाना आने वाला है।' एक अन्य ने लिखा, 'राउडी लौट रहा है।'
'साहिबा' गाना जल्द रिलीज होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
In every note, a heartbeat
— Jasleen Royal (@jasleenroyal) November 8, 2024
In every glance, a lifetime
Presenting Sahiba , A #JasleenRoyal musical featuring Superstar @TheDeverakonda and the stunning @radhikamadan01 ❤️😇#Sahiba #ComingSoon #NewMusic pic.twitter.com/dCsFd16x05