कोरोना के कारण इस साल रिलीज नहीं होगी विजय देवरकोंडा और अनन्या की फिल्म 'लाइगर'-रिपोर्ट

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'लाइगर' का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है, उससे बेशक उनके प्रशंसकों का दिल टूट जाएगा। दरअसल, यह फिल्म तय समय पर दर्शकों के बीच नहीं आएगी। कोरोना महामारी के बिगड़ते हालातों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी 'लाइगर'।
'लाइगर' पहले 9 सितंबर, 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक यह तयशुदा तारीख पर रिलीज नहीं होगी। इसे 2022 यानी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। एंटरटनेमेंट पोर्टल को मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट किया जाना बाकी है। लॉकडाउन की शुरुआत के समय फिल्म की टीम अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर रही थी, लेकिन फिर लॉकडाउन लगने के बाद शूट बंद करना पड़ा।
फिलहाल महाराष्ट्र में फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर पाबंदी लगी है। महामारी के अनिश्चत हालातों को देखते हुए अभी यह कहना मुश्किल है कि फिल्म की बची हुई शूटिंग कब पूरी होगी। शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम देखते हुए टीम को इस बात के आसार बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं कि यह तय समय पर पूरी हो पाएगी। यही वजह है कि सितंबर में फिल्म को रिलीज करने की योजना रद्द कर दी गई है।
देश के मौजूदा हालात देखते हुए यह चर्चा जोरों पर थी कि 'लाइगर' OTT का रास्ता पकड़ेगी क्योंकि सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज से निर्माताओं को नुकसान भुगतना पड़ेगा, लेकिन यह महज अफवाह साबित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर अपनी इस फिल्म की डिजिटल रिलीज के खिलाफ हैं। यह विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म है। ऐसे में करण इसे सिनेमाघरों में ही लाना चाहते हैं, चाहे फिल्म की रिलीज आगे ही क्यों ना बढ़ानी पड़े।
पिछले दिनों 'लाइगर' से विजय देवरकोंडा का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे थे। करण जौहर के प्रोडशन की इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है। इसे पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। उनके अलावा 'लाइगर' में राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय, विष्णु रेड्डी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 49,96,758 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 74,413 लोगों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,01,078 नए मामले सामने आए और 4,187 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गई है और 2,38,270 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। दूसरी तरफ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,23,446 हो गई है।