
निर्देशक विजय एंटोनी की हुई नाक की सर्जरी, 'पिचाईकरण 2' के सेट पर हुआ था हादसा
क्या है खबर?
तमिल निर्देशक विजय एंटोनी अपनी आगामी पहली फिल्म 'पिचाईकरण 2' के सेट पर एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
अब विजय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके जबड़े और नाक की चोट की सर्जरी की गई है।
उन्होंने लिखा, 'प्रिय दोस्तों, मैं मलेशिया में 'पिचाईकरण 2' की शूटिंग के दौरान जबड़े और नाक में लगी गंभीर चोट से सुरक्षित रूप से उबर गया हूं। आप सभी के समर्थन और मेरे स्वास्थ्य के लिए चिंता के लिए धन्यवाद।'
विजय
निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं विजय
गौरतलब है कि विजय लैंगकावी द्वीप में शूटिंग के दौरान एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। यह एक एक्शन सीक्वेंस था, जिसे पानी में फिल्माया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, विजय एक पानी की नाव की सवारी कर रहे थे और अचानक नियंत्रण खोने के कारण वह एक बड़ी नाव से टकरा गई, जिसमें कैमरा क्रू और सेटअप था।
बता दें, विजय फिल्म 'पिचाईकरण 2' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Dear friends, I am safely recovered from a severe jaw and nose injury during Pichaikkaran 2 shoot in Malaysia.
— vijayantony (@vijayantony) January 24, 2023
I just completed a major surgery.
I will talk to you all as soon as possible😊✋
Thank you for all your support and concern for my health🙏❤️ pic.twitter.com/YJm24omxrS