LOADING...
निर्देशक विजय एंटोनी की हुई नाक की सर्जरी, 'पिचाईकरण 2' के सेट पर हुआ था हादसा
विजय एंटोनी की हुई नाक की सर्जरी (तस्वीर: ट्विटर/@vijayantony)

निर्देशक विजय एंटोनी की हुई नाक की सर्जरी, 'पिचाईकरण 2' के सेट पर हुआ था हादसा

Jan 25, 2023
12:41 pm

क्या है खबर?

तमिल निर्देशक विजय एंटोनी अपनी आगामी पहली फिल्म 'पिचाईकरण 2' के सेट पर एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। अब विजय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके जबड़े और नाक की चोट की सर्जरी की गई है। उन्होंने लिखा, 'प्रिय दोस्तों, मैं मलेशिया में 'पिचाईकरण 2' की शूटिंग के दौरान जबड़े और नाक में लगी गंभीर चोट से सुरक्षित रूप से उबर गया हूं। आप सभी के समर्थन और मेरे स्वास्थ्य के लिए चिंता के लिए धन्यवाद।'

विजय

निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं विजय

गौरतलब है कि विजय लैंगकावी द्वीप में शूटिंग के दौरान एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। यह एक एक्शन सीक्वेंस था, जिसे पानी में फिल्माया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, विजय एक पानी की नाव की सवारी कर रहे थे और अचानक नियंत्रण खोने के कारण वह एक बड़ी नाव से टकरा गई, जिसमें कैमरा क्रू और सेटअप था। बता दें, विजय फिल्म 'पिचाईकरण 2' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट