LOADING...
'पराशक्ति' से विजय एंटनी की पहली झलक आई सामने, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज 
'पराशक्ति' से विजय एंटनी की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@noiseandgrains)

'पराशक्ति' से विजय एंटनी की पहली झलक आई सामने, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज 

Jan 29, 2025
04:14 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता-संगीतकार और निर्माता विजय एंटनी काफी समय से अपने करियर की 25वीं फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशक की कमान निर्देशक अरुण प्रभु ने संभाली है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है। इसके साथ फिल्म से विजय की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।

पोस्टर

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

विजय की आगामी फिल्म का नाम 'पराशक्ति' रखा गया है। सामने आए पोस्टर में अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में वागई चंद्रशेखर, सुनील कृपलानी, सेल मुरुगन, तृप्ति रवींद्र और बाल कलाकार मास्टर केशव जैसे सितारे भी नजर आएंगे। खास बात यह है कि विजय इस फिल्म के निर्माता हैं। इतना ही नहीं, वह फिल्म के संगीतकार भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर