Page Loader
बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की 'IB71' का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी, फ्लॉप हुई फिल्म 
विद्युत जामवाल की 'IB71' की हालत पस्त (तस्वीर: इंस्टा/@mevidyutjammwal)

बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की 'IB71' का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी, फ्लॉप हुई फिल्म 

May 29, 2023
04:03 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' ने 12 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों द्वारा भी कुछ खास पसंद नहीं किया गया, जिसके कारण कमाई के मामले में इसका टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'IB71' ने रविवार को महज 92 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.60 करोड़ रुपये हो गया है।

बॉक्स ऑफिस 

भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है 'IB71' 

'IB71' के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। 'IB71' में विद्युत के अलावा अनुपम खेर, दलीप ताहिल और विशाल जेठवा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशि 'IB71' विद्युत की अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की पहली फिल्म है। 'IB71' 1971 की कहानी भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट