Page Loader
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़, वीकेंड पर बढ़ोतरी की उम्मीद 
'क्रैक' पहले दिन कमाएगी 2 करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@TSeries)

विद्युत जामवाल की 'क्रैक' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़, वीकेंड पर बढ़ोतरी की उम्मीद 

Feb 22, 2024
02:47 pm

क्या है खबर?

विद्युत जामवाल की आखिरी बार दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के साथ फिल्म 'IB71' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब विद्युत एक्शन के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर फिल्म 'क्रैक- जीतेगा तो जिएगा' में अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ बनी है। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए जानते हैं 'क्रैक' पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

बॉक्स ऑफिस

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से टकराएगी 'क्रैक'

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रैक' पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। कहा जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत सुधार हो सकता। 23 फरवरी को सिनेमा प्रेमी दिवस के मौके पर इस फिल्म को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं। टिकट खिड़की पर 'क्रैक' का सामना यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' और शाहिद कपूर-कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से होने वाला है।

क्रैक

आदित्य दत्त ने किया फिल्म का निर्देशन

'क्रैक' के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत किया है। इसमें अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'क्रैक' के बाद विद्युत अपनी पहली बायोपिक फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे। अभिनेता श्री नारायण सिंह की राजपूत नेता शेर सिंह राणा की जिंदगी पर बन रही फिल्म में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

पोल

'क्रैक' और यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' की भिड़ंत में किसकी होगी जीत?