विद्युत जामवाल ने 'क्रैक' को बताया खास, बोले- पहली बार एक निश्चित बजट से ज्यादा मिला
विद्युत जामवाल पिछले कुछ समय से लगातार अपनी फिल्म 'क्रैक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिनेता का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के बैनर तले अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर किया है। अब अभिनेता ने बताया है कि क्रैक उनके लिए बेहद खास है और साथ ही अपनी वायरल तस्वीरों के बारे में भी बात की।
अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से तुलना होने पर की बात
विद्युत DNA के साथ अपनी फिल्म 'कैक' और उनकी अंतरराष्ट्रीय मार्शल कलाकारों के साथ तुलना होने पर बात कर रहे थे। दरअसल, विद्युत ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, वह अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं। कई बार विद्युत की तुलना मार्शल आर्टिस्ट टोनी जा और जैकी चैन जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से हुई है तो अभिनेता पर नकल करने के आरोप भी लगाते हैं। इस पर अभिनेता का कहना है कि उन्हें इससे परेशानी नहीं होती।
नोरा को लेकर कही ये बात
अपनी बात को समझते हुए विद्युत कहते हैं, "हम एक शो में गए थे. जहां एक लड़की नोरा फतेही की नकल कर रही थीं, लेकिन किसी को यह बात पता नहीं चली इसलिए यह सिर्फ नकल करने के बारे में नहीं है। यह उत्कृष्टता है क्योंकि नोरा बेहतरीन डांसर हैं।" अभिनेता का मानना है कि नोरा जो भी करती हैं, उसके लिए कौशल की जरूरत होती है इसलिए ऐसा करने वाला व्यक्ति उनके लिए पहले ही विजेता बन जाता है।
अभिनेता ने की फिल्म से जुड़ी पूरी टीम की तारीफ
आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित 'क्रैक' में अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी शामिल हैं। ऐसे में विद्युत का कहना इससे जुड़े सभी सितारों ने अपनी मेहनत से ये मुकाम पाया है। उन्होंने कहा, "इस कमरे में जितने लोग हैं उनमें से कोई भी सीमित होकर नहीं रहना चाहता। वे ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जो वे पहले ही कर चुके हैं। हर व्यक्ति ने अपने दम अपनी पहचान बनाई है और हम सब कुछ नया करने की इच्छा रखते हैं।"
'क्रैक' के लिए मिला विद्युत को निश्चित बजट से ज्यादा
विद्युत कहते हैं, "मैं इस इंडस्ट्री में काफी समय से हूं और मैं कभी भी एक निश्चित बजट को पार नहीं कर पाया, जिसमें मेरी फिल्में बनती हैं। ऐसा कभी कोई नहीं था, जो एक निश्चित राशि पर दांव लगाए। अच्छी फिल्मों के लिए आपको बजट चाहिए।" हालांकि, अब उन्हें ऐसे दोस्त मिले जो उन पर विश्वास करते थे। ऐसे में वे सब साथ आए और उनकी फिल्म 'क्रैक' बनी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'क्रैक' का बजट 50 करोड़ रुपये है।
बिना कपड़ों के तस्वीरें साझा करने पर विद्युत को गर्व
बॉलीवुड बबल से अभिनेता ने जन्मदिन पर बिना कपड़ों के साझा की गई तस्वीरों के बारे में कहा कि वह 14 साल से ऐसा करते हैं। पहली बार उन्होंने तस्वीरें साझा कीं। वह कहते हैं कि हर साल वह 15-20 अकेले अपने साथ किसी जंगल या ऐसी जगह बिताते हैं, जहां ज्यादा लोग नहीं जाते। उन्हें खुद पर गर्व पर है कि वह ऐसा करते हैं। उन्होंने लोगों से भी खुद के साथ समय बिताने की बात कही।
'क्रैक' के बाद बायोपिक में दिखेंगे विद्युत
'क्रैक' 23 फरवरी को रिलीज होगी, जो 'IB71' के बाद बतौर निर्माता उनकी दूसरी फिल्म है। इसके बाद विद्युत अपनी पहली बायोपिक फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे। अभिनेता श्री नारायण सिंह की राजपूत नेता शेर सिंह राणा की जिंदगी पर बन रही फिल्म में दिखेंगे।