LOADING...
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' का पहला गाना 'दिल झूम' जारी, नोरा फतेही संग जमी जोड़ी 
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' का पहला गाना 'दिल झूम' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mevidyutjammwal)

विद्युत जामवाल की 'क्रैक' का पहला गाना 'दिल झूम' जारी, नोरा फतेही संग जमी जोड़ी 

Jan 15, 2024
04:17 pm

क्या है खबर?

विद्युत जामवाल को आखिरी बार अनुपम खेर के साथ फिल्म 'IB71' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। विद्युत पिछले कुछ समय से अपनी आगामी स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म 'क्रैक' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अब निर्माताओं ने 'क्रैक' का पहला गाना 'दिल झूम' जारी कर दिया है, जिसमें विद्युत और नोरा एक-दूसरे संग इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।।

क्रैक

गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं बोल

'दिल झूम' को विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल ने मिलकर गाया है तो वहीं इस गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। 'क्रैक' के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत किया है। इसमें अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में हैं। विद्युत और नोरा की यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

'क्रैक' का पहला गाना 'दिल झूम' हुआ रिलीज