
क्या इस एक्शन फिल्म के लिए साथ आएंगे अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल?
क्या है खबर?
अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे और अब ये दोनों अभिनेता एक ही फिल्म के लिए साथ आ सकते हैं।
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन ने विद्युत अभिनीत एक एक्शन फिल्म साइन कर ली है। एक्शन के लिहाज से यह फिल्म बेहद खास होने वाली है।
रिपोर्ट्स हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
फिल्म में नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे अर्जुन
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन को विद्युत के साथ एक एक्शन फिल्म में साइन कर लिया गया है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
यह एक कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। इसमें अर्जुन नकारात्मक भूमिका में दिखने वाले हैं।
बता दें कि खुद को दुनियाभर में एक एक्शन स्टार के रूप में स्थापित कर चुके विद्युत अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले खुद ही इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
जानकारी
पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखेंगे दोनों अभिनेता
रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर के आसपास इसकी शूटिंग शुरू होगी। अर्जुन फिलहाल 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में व्यस्त हैं। इसका काम पूरा करने के बाद वह इस एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
तब तक विद्युत 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' पूरी कर लेंगे, जिसकी शूटिंग इन दिनों लखनऊ में की जा रही है।
खास बात यह है कि पहली बार अर्जुन और विद्युत पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। दोनों फिल्म में अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे।
फिल्में
इन फिल्मों पर काम कर रहे विद्युत
विद्युत अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत अलग और खास फिल्मों की एक सीरीज बना रहे हैं। वह रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ दो फीचर फिल्मों का सह-निर्माण कर रहे हैं।
इनमें से एक टीनू सुरेश देसाई की फ्रांसीसी फिल्म 'लार्गो विंच' का हिंदी रीमेक और दूसरी संकल्प रेड्डी की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' है।
विद्युत अवैध शिकार पर आधारित एक स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। उन्हें फिल्म 'सनक' और फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' में देखा जाएगा।
फिल्में
अर्जुन की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अर्जुन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अपर्णा सेन की फिल्म 'द रेपिस्ट' में दिखाई देंगे, जिसका इस साल के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है।
इसके बाद वह अब्बास-मस्तान की नेटफ्लिक्स थ्रिलर 'टेंट हाउस' में बॉबी देओल और शरमन जोशी के साथ नजर आएंगे।
कंगना रनौत की 'धाकड़', ऐतिहासिक ड्रामा 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' और विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज के अभिनीत एक रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म भी उनके खाते से जुड़ी है।