'क्रैक' का नया पोस्टर जारी, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल का दिखा धांसू अवतार
अभिनेता विद्युत जामवाल पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म 'क्रैक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अर्जुन रामपाल भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब 'क्रैक' का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें विद्युत और अर्जुन का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। पोस्टर जारी कर निर्माताओं ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा।
23 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
विद्युत ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'क्रैक' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'डर नहीं डेयरिंग से। ट्रेलर जल्द आ रहा है।' 'क्रैक' के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत किया है। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें एमी जैक्सन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।