Page Loader
'दो और दो प्यार' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा यह कोड 
'दो और दो प्यार' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balanvidya)

'दो और दो प्यार' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा यह कोड 

Apr 19, 2024
12:36 pm

क्या है खबर?

विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विद्या की जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है। इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। रोमांस के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अब विद्या ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 'दो और दो प्यार' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।

दो और दो प्यार

शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है फिल्म का निर्देशन

'दो और दो प्यार' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त पाने के लिए बुकमाईशो पर 'DADP' कोड का इस्तेमाल करना होगा। विद्या ने इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'यह सौदा इतना रोमांचक है कि यह दोगुना मनोरंजन का वादा करता है। जल्दी करें और इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपना टिकट बुक करें।' फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। यह 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' की कहानी पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

विद्या बालन ने दी जानकारी