विद्या बालन की 'नीयत' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को पिछली बार स्पाई थ्रिलर फिल्म 'नीयत' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'नीयत' ने टिकट खिड़की पर महज 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब विद्या की 'नीयत' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
मर्डर मिस्ट्री है विद्या बालन की 'नीयत'
फिल्म 'नीयत' में विद्या ने मीरा राव नाम की महिला का किरदार निभाया है, जो जासूस बनकर हत्या की गुत्थी सुलझाती है। इसमें नीरज काबी, राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोली समेत कई कलाकार अहम कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया था, जबकि 'नीयत' की कहानी अनु, गिरवाणी ध्यानी, अद्वैत कला और प्रिया वेंकटरमन ने मिलकर लिखी था।
विक्रम मल्होत्रा ने किया था फिल्म का निर्माण
'नीयत' का निर्माण विक्रम मल्होत्रा ने किया था। इसमें शेफाली शाह का कैमियो भी है। फिल्म 'ग्लास अनियन' की आधिकारिक रीमेक नहीं है, लेकिन इसकी याद जरूर दिलाती है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में भी करीबी दोस्तों के बीच आलीशान पार्टी के दौरान एक मौत होती है और हर किसी पर शक की सुई घूमती है। आने वाले दिनों में विद्या फिल्म 'लवर्स' में नजर आएंगी। इसमें प्रतीक गांधी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।