
विद्या बालन के पिता रखेंगे अभिनय की दुनिया में कदम, ट्विंकल खन्ना की फिल्म में दिखेंगे
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म 'गो नोनी गो' को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं।
इस फिल्म की वह निर्माता हैं और इसमें उनकी मां-अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
बीती रात यानी 23 अक्टूबर को 'मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल' में 'गो नोनी गो' का प्रीमियर हुआ।
ताजा खबर यह है कि 'गो नोनी गो' के जरिए विद्या बालन के पिता पी आर बालन अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
रिपोर्ट
दर्शकों का मनोरंजन करेंगे विद्या बालन के पिता
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, विद्या के पिता फिल्म 'गो नोनी गो' में नजर आएंगी। वह इस फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म की निर्देशक सोनल डबराल ने कहा, "पहली बार जब मैं श्री बालन से मिली, तो उन्होंने अपनी सभी लाइनें याद कर ली थीं। मैं बिल्कुल हैरान रह गई।"
पी आर बालन ETC चैनल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने डिजिकेबल के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।
गो नोगी गो
'गो नोनी गो' के बारे में जानिए
'गो नोनी गो' की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 50 साल की हो चुकी है और उसकी साथी केवल उसकी बहन है।
यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है। 'गो नोनी गो' ट्विंकल की लघु कहानी 'सलाम नोनी अप्पा' से रूपांतरित है और रूढ़ियों को तोड़ने और जीवन को पूरी तरह से जीने पर एक हल्की-फुल्की टिप्पणी के रूप में कार्य करती है।
इस फिल्म को ट्विंकल बना रही हैं। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।