
विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में विद्या की जोड़ी अभिनेता सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'दो और दो प्यार' का मजेदार टीजर जारी कर दिया है, जो रोमांस के साथ कॉमेडी से भरपूर है।
दो और दो प्यार
19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'दो और दो प्यार' का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं।
विद्या ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'इस गर्मी में प्यार के साथ उस गर्मी को महसूस करें जो हैरान, भ्रमित और थका देने वाली है।'
'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। पहले यह 29 मार्च को रिलीज होने वाली थी।
ट्विटर पोस्ट
'दो और दो प्यार' का टीजर हुआ रिलीज
This summer, feel the heat with love that's surprising, confusing and consuming! ❤️🫢
— vidya balan (@vidya_balan) March 21, 2024
#DoAurDoPyaarTeaser out now: https://t.co/9G1LJtpYQa
Releasing in cinemas on 19th April 2024. #DoAurDoPyaar
@applausesocial @EllipsisEntt @nairsameer @deepaksegal #ShirshaGuhaThakurta pic.twitter.com/1qdZwagu0I