डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकेंगे विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार'
विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'दो और दो प्यार' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रोमांस के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शक का खूब प्यार मिल रहा है। प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे। अब 'दो और दो प्यार' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
जून के अंत तक होगा फिल्म का प्रीमियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी+ हॉटस्टार ने 'दो और दो प्यार' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। इस फिल्म का प्रीमियर जून के अंत में होगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें, 'दो और दो प्यार' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए बुकमाईशो पर 'DADP' कोड का इस्तेमाल करना होगा। होगा।
इन फिल्मों से हो रहा 'दो और दो प्यार' का सामना
'दो और दो प्यार' का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। यह 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' की कहानी पर आधारित है, जो शादी के बाद किसी और से संबंध बनाने पर बात करती है। बॉक्स ऑफिस पर 'दो और दो प्यार' का सीधा सामना एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से है। इसके अलावा अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।