
विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' का गाना 'तू है कहां' हुआ रिलीज
क्या है खबर?
विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है।
इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'दो और दो प्यार' का नया गाना 'तू है कहां' जारी कर दिया है, जिसे लकी अली ने अपनी आवाज दी है।
दो और दो प्यार
इस फिल्म से होगा 'दो और दो प्यार' का सामना
'दो और दो प्यार' का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है।
समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं। सुप्रोतिम सेनगुप्ता अमृता बागची और ईशा चोपड़ा ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है।
बॉक्स ऑफिस पर 'दो और दो प्यार' का सामना फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से होना वाला है। एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' भी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
'दो और दो प्यार' का गाना 'तू है कहां' हुआ रिलीज
The magic of love just got real with Lucky Ali & The Local Train coming together! ❤️✨
— vidya balan (@vidya_balan) April 2, 2024
Link: https://t.co/0hK9xxAMVx
#TuHaiKahaan song out now.
#DoAurDoPyaar releasing in cinemas on 19th April 2024.
@applausesocial @EllipsisEntt @nairsameer @deepaksegal pic.twitter.com/41595LO9Kc