फिल्म 'दो और दो प्यार' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
'दो और दो प्यार' न सिर्फ विद्या बालन, बल्कि साल 2024 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है।
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म
'दो और दो प्यार' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। ऐसे में 'दो और दो प्यार' की कमाई प्रभावित हो सकती है।
इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी हैं फिल्म का हिस्सा
'दो और दो प्यार' में विद्या की जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है। इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। यह 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' की कहानी पर आधारित है, जो शादी के बाद किसी और से संबंध बनाने पर बात करती है। बॉक्स ऑफिस पर 'दो और दो प्यार' का सीधा सामना 'लव सेक्स और धोखा' से होगा।