विद्या बालन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, भावुक हुईं अभिनेत्री
विद्या बालन का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों की सूची में शुमार हैं। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फिल्मी दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। हाल ही में शनमुखानंद हॉल में आयोजित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में विद्या ने पुरस्कार हासिल किया और इस दौरान अभिनेत्री काफी भावुक हो गई थी। गौरतलब है कि विद्या स्वर्ण कोकिला लता मंगेशकर की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं।
विद्या ने कही ये बात
पुरस्कार हासिल करते हुए विद्या ने खुलासा किया कि उन्होंने लता की गिफ्ट में दी गई साड़ी पहनी है। अभिनेत्री ने कहा, "एक दिन मैं लता दीदी को एक कार्यक्रम में बहुत प्यार से देख रही थी। बाद में मैंने उन्हें कॉल करने की हिम्मत जुटाई। मैंने फोन पर उनकी दिव्य आवाज सुनी, उन्होंने मेरे लिए घर पर एक साड़ी भेजी। मैं हमेशा इस साड़ी को पहनना चाहती थी।" आशा भोसले को भी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिला है।