'चंदू चैंपियन': कार्तिक आर्यन की अदाकारी की मुरीद हुईं विद्या बालन, बोलीं- आपने बहुत मेहनत की
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी और कार्तिक की उम्दा अदाकारी की दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब अभिनेत्री विद्या बालन ने कार्तिक के काम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कार्तिक की अदाकारी और फिल्म की कहानी की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं।
मुझे फिल्म बहुत पसंद आई- कार्तिक
विद्या ने कहा, "कार्तिक, कबीर और पूरी 'चंदू चैंपियन' की टीम को बहुत-बहुत बधाई। इस फिल्म में कार्तिक का प्रयास और समर्पण हर दृश्य में साफ दिख रहा है। कहानी बहुत शानदार है। मैं शुरू से अंत तक इससे जुड़ी रही। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई।" बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने अब तक 32.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।