विद्या बालन ने बताया सफल शादी का मंत्र, बोलीं- दो के बीच तीसरा नहीं आना चाहिए
अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और विद्या ने एक बार फिर अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है, उधर ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की है। बहरहाल अपनी इस फिल्म के प्रचार के बीच विद्या कई मुद्दों पर खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने शादी पर अपने विचार रखे।
12 सालों में बढ़ी विद्या की शादी को लेकर समझ
इंडिया टुडे से विद्या ने कहा, "पिछले 12 सालों में मेरी शादी को लेकर समझ बढ़ गई है। शादी 2 लोगों के बीच होती है और 2 लोगों के बीच ही रहनी चाहिए। परिवार को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। मतलब यह कि किसी तीसरे व्यक्ति को आप इसमें कभी शामिल न करें।" वह बोलीं, "आदर्श रिश्ते के लिए 2 चीजें और जरूरी हैं। एक बातचीत और दूसरा ये कि आप कितनी बातें एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं।"
आपकी भावनाओं को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं जान सकता- विद्या
विद्या कहती हैं, "आप किसी अन्य व्यक्ति को अपने बीच शामिल नहीं कर सकते, चाहे वो आपका परिवारवाला हो या फिर दोस्त। कोई भी दो लोगों के बीच के रिश्ते का हिस्सा नहीं हो सकता, खासकर शादी के मामले में। यह रिश्ता इतना निजी होता है कि कोई तीसरा व्यक्ति यह नहीं जान सकता है कि कोई दूसरे के लिए क्या महसूस करता है।" उन्होंने कहा, "हमारी इस फिल्म में एक खूबसरत लाइन है, हर दिन जताओ, यही रिश्ता है।"
अपने जीवन के पहले रोमांस के बारे में कही ये बात
दैनिक जागरण से विद्या ने अपने जीवन के पहले रोमांस के बारे में कहा, "मेरा तो अच्छा नहीं था। शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। उस समय मैं 14 या 15 साल की थी। मुझे उस लड़के की आवाज बहुत अच्छी लगती थी। एक दिन मैंने उसे गुनगुनाते हुए सुना, फिर मैं वहां से भाग गई।" विद्या ने यह भी बताया कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन सिद्धार्थ रॉय कपूर ने उनका इरादा बदल दिया।
जानिए विद्या की फिल्म 'दो और दो प्यार' के बारे में
बात करें फिल्म दो और दो प्यार की तो यह विद्या और प्रतीक गांधी की शानदार अदाकारी से निखर गई है। इसमें दोनों के अभिनय का उत्कर्ष देखने को मिला । शीर्षा गुहा ठाकुरता ने शादी और बेवफाई के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का निर्देशन किया है। सेंथिल राममूर्ति और इलियाना डिक्रूज भी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म शादीशुदा रिश्तों में प्यार खत्म होने के बाद विवाहेत्तर संबंधों और उन्हें परिपक्वता से सुलझाने की कहानी दिखाती है।