विद्या बालन की 'नीयत' का नया प्रोमो आया सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
विद्या बालन को पिछली बार साल 2022 में आई वेब सीरीज 'जलसा' में देखा गया है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। आने वाले दिनों में विद्या फिल्म 'नीयत' में नजर आएंगी, जिसे लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। अब निर्माताओं ने बुधवार को 'नीयत' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। 'नीयत' 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अनु मेनन ने किया है 'नीयत' का निर्देशन
विद्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'नीयत' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रहस्यों और उद्देश्यों की दुनिया का खुलासा होगा। बने रहें। नीयत 7 जुलाई को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' 'नीयत' एक मर्डर-मिस्ट्री है, जिसका निर्देशन अनु मेनन ने किया है। इसमें विद्या के अलावा नीरज काबी, राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोली जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।