विद्या बालन से जुड़ी ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
बॉलीवुड की उलाला गर्ल विद्या बालन आज यानी 1 जनवरी को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। वह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। विद्या को भले ही कभी बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने मंझे हुए अभिनय के दम पर हर बार खुद को सबसे बेहतर और अलग साबित किया। उनका अभिनय का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। विद्या के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से।
बिना बताए फिल्म से दिखाया था बाहर का रास्ता
विद्या बालन ने कहा था कि उन्होंने एक मल्यालम फिल्म साइन की थी, लेकिन फिर उन्हें बिना बताए फिल्म से हटा दिया गया। इसके बाद विद्या के माता-पिता उनके साथ उस प्रोड्यूसर के पास गए थे। प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म की कुछ क्लिप्स दिखाईं और पूछा, "आप देखकर बताएं कि ये किसी एंगल से हीरोइन लगती हैं क्या? वो तो निर्देशक के कहने पर इन्हें फिल्म में लिया गया था। मैं तो इनके पक्ष में था ही नहीं।"
अपना चेहरा तक नहीं देखती थीं विद्या
विद्या ने बताया था, "प्रोड्यूसर की यह बात सुनकर मैं टूट गई थी। मुझे लगा कि मेरे अंदर कुछ बुझ गया है। मेरा आत्मविश्वास इस कदर टूट गया था कि मैंने आइने में अपना चेहरा देखना छोड़ दिया था।" उन्होंने बताया, "करीब छह-आठ महीनों तक मैंने आइने में अपना चेहरा नहीं देखा था। आप समझ सकती हैं कि किसी लड़की का यह कदम कितना डराने वाला है यानी उसके अंदर अपमान की पीड़ा कितनी ज्यादा और गहरी होगी?"
विद्या को मिला 'मनहूस' का दर्जा
जब मलयालम फिल्म विद्या के हाथ से निकल गई तो इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया। विद्या ने बताया, "देखते ही देखते 12 की 12 फिल्मों से मैं हाथ धो बैठी, क्योंकि इंडस्ट्री के लोगों ने सोच लिया था कि इस लड़की की पहली ही फिल्म में दिक्कत हो गई तो इसे नहीं लेना चाहिए।" उन्होंने कहा, "तमिल की कुछ फिल्में मुझे मिली थीं, लेकिन उनसे भी मुझे बाहर कर दिया। यही नहीं, विज्ञापनों से भी मुझे हटा दिया गया।"
एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में बदली किस्मत
विद्या ने बताया, "मेरे पसंदीदा सिंगर एनरिक इग्लेसियस का कॉन्सर्ट था। मैं अपने दोस्त से बोली कि अगर एनरिक का हाथ मेरे हाथ से टच हो जाए तो मेरी किस्मत बदल जाएगी। मैं उनकी इतनी बड़ी फैन थी।" उन्होंने बताया, "कॉन्सर्ट में ही प्रदीप सरकार का फोन आया और बोले कि विनोद चोपड़ा मुझसे बात करना चाहते हैं। मैंने उनसे बात की। उन्होंने कहा कि तुम 'परिणिता' के लिए चुन ली गई हो। इसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी।"
मोटापा घटाने के लिए आजमाया ये नुस्खा तो पहुंचीं डॉक्टर के पास
विद्या एक समय बढ़ते वजन की वजह से बॉडी शेमिंग की शिकार हो रही थीं। वह सोचने लगीं कि उनकी बॉडी ही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या है। जब विद्या 17 साल की थीं तो वजन कम करने के लिए किसी के कहने पर उन्होंने एक दिन में 10 लीटर पानी पीना शुरू कर दिया था। लिहाजा वह उल्टी आने, उबकाई, जी मचलाने जैसी समस्याओं से घिर गईं। इसके बाद घरवालों को उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा।