'परिणीता' के लिए विद्या बालन 75 बार ऑडिशन में हुई थीं रिजेक्ट, इस तरह मिला मौका
क्या है खबर?
अभिनेत्री विद्या बालन अपने फिल्मी करियर में अब तक कई बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर उतार चुकी हैं।
आज भी अगर उनकी फिल्मों की बात की जाती है तो 2005 में रिलीज हुई उनकी 'परिणीता' की यादें फिर से जहन में ताजा होने लगती हैं। इस फिल्म से विद्या ने बॉलीवुड में कदम रखा था।
अब संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने 'परिणीता' के दिनों को याद करते हुए बताया है कि इसके लिए विद्या को 75 बार ऑडिशन देना पड़ा था।
उपन्यास पर फिल्म
शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है फिल्म
शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के इसी नाम से लिखे बंगाली उपन्यास पर आधारित 'परिणीता' का निर्देशन प्रदीप सराकर ने किया था। फिल्म में विद्या के अलावा सैफ अली खान, दीया मिर्जा और संजय दत्त जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए।
इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों पर शांतनु ने कहा, "इस फिल्म से मेरी सबसे अच्छी यादें उस लड़की के बारे में हैं जो विधु विनोद चोपड़ा के ऑफिस में हमारे साथ बैठी थी। धीरे-धीरे हम दोस्त बन गए।"
रिजेक्शन
75 बार ऑडिशन देकर भी रिजेक्ट हुई थीं विद्या
शांतनु ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैंने उनसे जब पूछा कि वह यहां पर क्या कर रही हैं तो उन्होंने बताया कि वह ऑडिशन देने के लिए आई हैं। मैं यहां विद्या बालन की बात कर रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "यह कहानी उन लोगों को प्रेरित करेगी, जो सोचते हैं कि अब बहुत हो चुका और हार मानकर बैठ जाते हैं। वहीं इस लड़की ने फिल्म के लिए 75 बार ऑडिशन दिया और हर बार रिजेक्ट हो गई।"
आखिरी ऑडिशन
75 बार के बाद भी विद्या ने दिया ऑडिशन
शांतनु ने आगे बताया कि फिल्म के ऑडिशन के लिए इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी आई थीं और उन्हें किरदारों के लिए कॉल भी किए जा रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, "विद्या 75वीं बार रिजेक्ट होने के बाद मुंबई में हो रहे ब्रयान एडम्स का कॉन्सर्ट देखने के लिए जा रही थी। तभी प्रदीप ने कहा एक आखिर ऑडिशन ले लेते हैं। विद्या ने फिर से अपना बेस्ट दिया और वह कॉन्सर्ट के लिए निकल गई।"
जानकारी
76वें ऑडिशन में विद्या पर गया ध्यान
शांतनु ने कहा कि अचानक प्रदीप ने फिर से अपना लैपटॉप खोला और विनोद ने स्क्रीन पर देखते हुए कि उन्हें आखिरकार अपनी परिणीता मिल गई। इसके बाद विद्या को मैसेज करके इस खुशखबरी के बारे में जानकारी दी गई।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी विद्या
विद्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' में देखा गया था।
इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'शंकुतला देवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा विद्या को जल्द ही फिल्म 'शेरनी' में भी देखा जाएगा। हालात सामान्य होते ही वह इस फिल्म पर दोबारा काम शुरु करेंगी।