
विद्या बालन ने 'ऊह ला ला' गाने पर किया डांस, मनीष पॉल ने दिया साथ
क्या है खबर?
अभिनेत्री विद्या बालन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में विद्या को अपनी सुपरहिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के गाने 'ऊह ला ला' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, बीती रात विद्या एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने मंच पर अभिनेता मनीष पॉल के साथ 'ऊह ला ला' गाने पर ठुमके लगाए।
इस दौरान जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी भी उनके साथ मौजूद थे।
वीडियो
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में विद्या को काली रंग की लॉग स्कर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने सिल्वर रंग का टॉप पहना है।
काम के मोर्च पर बात करें तो विद्या का पिछली बार कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'भूल भुलैया' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इसमें माधुरी दीक्षित भी नजर आई थीं।
यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#VidyaBalan pic.twitter.com/Nf7805gKVw
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 19, 2025