LOADING...
विद्या बालन ने किया नई फिल्म 'दो और दो प्यार' का ऐलान, रिलीज तारीख आई सामने
विद्या बालन ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balanvidya)

विद्या बालन ने किया नई फिल्म 'दो और दो प्यार' का ऐलान, रिलीज तारीख आई सामने

Jan 17, 2024
12:37 pm

क्या है खबर?

विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म 'नीयत' में देखा गया था, जो बीते साल 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बेशक विद्या की उम्दा अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब इस बीच विद्या ने बुधवार (17 जनवरी) को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'दो और दो प्यार' रखा गया है। फिल्म की रिलीज तारीख भी समाने आ चुकी है।

विद्या

29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

'दो और दो प्यार' में विद्या के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली। 'दो और दो प्यार' 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विद्या ने लिखा, 'इस मौसम में प्यार आपको आश्चर्यचकित कर दे, आपको भ्रमित कर दे, आपको खत्म कर दे। 'दो और दो प्यार' 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर