Page Loader
राखी सावंत के दोस्त दीपक कलाल की बीच सड़क पर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

राखी सावंत के दोस्त दीपक कलाल की बीच सड़क पर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

Jan 17, 2019
03:20 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर अपने अनोखे वीडियो के लिए जाने जानें वाले दीपक कलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपक को एक शख्स पीट रहा है। पीटते समय शख्स द्वारा अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया। वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि दीपक काफ़ी डरे-सहमे नज़र आ रहें हैं। दीपक इसमें माफी मांगते हुए भी दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि वे कभी इंटरनेट पर आपत्त‍िजनक वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।

सोशल मीडिया

वीडियो में माफी मांगते दिख रहे हैं दीपक कलाल

दीपक की पिटाई का वायरल वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है, हालांकि कुछ लोग इसे दिल्ली का भी बता रहे हैं। वीडियो में गालियां भी सुनाई दे रही हैं। इसमें दीपक कह रहे हैं कि, 'मैं आप लोगों से यह कहना चाहता हूं कि मैंने सोशल मीडिया पर जितनी भी बकवास की है, आप उसके लिए मुझे माफ कर दीजिए। मैं कभी भी ऐसी कोई हरकत नहीं करूंगा, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे।'

घटना

सड़क पर शूट किया गया है वीडियो

दीपक को पीटने वाले शख्स का कहना है कि बहुत सारे लोग उसकी वीडियो को देखते हैं। इसके कारण बच्चों और लोगों पर गलत असर पड़ता है। बता दें कि पिटाई करने वाला शख्स दीपक कलाल को आगे ऐसी हरकत न करने के लिए भी कहता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो सड़क पर शूट किया गया है। वीडियो में दीपक रोते हुए भी नज़र आ रहे हैं और शख्स से माफी मांग रहे हैं।

जानकारी

कौन है दीपक कलाल?

दीपक कलाल यूट्यूबर, ब्लॉगर और कॉमेडियन हैं और अपने ऊटपटांग वीडियो के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। दीपक हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलेंट 8' में नजर आए थे।

शादी

31 दिसंबर, 2018 को राखी से होने वाली थी दीपक की शादी

पिछले साल नवंबर में राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था। कार्ड के अनुसार राखी सावंत, दीपक कलाल से शादी करने वाली थीं। राखी और दीप‍क की शादी 31 दिसंबर, 2018 को होने वाली थी। यह शादी लॉस एंजेलिस में होने वाली थी। राखी के बाद दीपक कलाल ने भी शादी का कार्ड शेयर किया था। राखी का ये कार्ड मजाक था, इस पर गलत अंग्रेजी भी लिखी गई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

राखी ने शेयर किया था अपनी शादी का कार्ड