'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देखें
क्या है खबर?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को 11 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 39.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स
'जिगरा' भी होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का प्रीमियर 7 सितंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है, वहीं आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को कल यानी 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है।
इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत और शहनाज गिल जैसे सितारे ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Baap ko, dada ko, bhai ko, sab ko bulalo - this weekend is about to be a family wali weekend 🥰 Jigra, Vicky Vidya ka Woh Wala Video, and lots more are finally coming home ❤️#Amaran #Jigra #VickyVidyaKaWohWalaVideo #TheGreatIndianKapilShow pic.twitter.com/RzKE9KYNcK
— Netflix India (@NetflixIndia) December 5, 2024