
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का नया गाना जारी, सुनिधि चौहान ने गाया
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं। यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का नया गाना 'सजना वे सजना' जारी कर दिया है, जिसे सुनिधि चौहान ने दिव्या कुमार के साथ मिलकर गाया है।
नया गाना
शहनाज ने राजकुमार संग किया डांस
'सजना वे सजना' गाने में अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में राजकुमार की भी झलक दिख रही है।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है।
यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होना वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I don’t know why but I have a feeling Sajna Ve Sajna could be Sana’s big “I’ve arrived moment” in Bollywood.
— DOL 🕊✨ (@welligavein) October 7, 2024
The song is fire 🔥 Cutie is looking 💅🏼🤌🏼
SAJNA VE SAJNA SONG OUT NOW#ShehnaazGill #SajnaVeSajna #VickyVidyaKaWohWalaVideo @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/C2c4ywRMla