
फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का पहला गाना 'तुम जो मिले हो' जारी
क्या है खबर?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी पिछले लंबे समय से अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं। यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का पहला गाना 'तुम जो मिले हो' जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार और तृप्ति का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है।
पहला गाना
11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'तुम जो मिले हो' को विशाल मिश्रा ने सचिन-जिगर के साथ मिलकर गाया है। इसके बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं।
टी-सीरीज ने गाना साझा करते हुए लिखा, '90 के दशक का वही अंदाज लगेगा और भी खास, आपके अपने विक्की विद्या के साथ।'
'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
90s ka wahi andaaz, lagega aur bhi khaas, aapke apne Vicky Vidya ke saath! #TumJoMileHo song out now
— T-Series (@TSeries) September 19, 2024
🔗 - https://t.co/202Eg2Qg0B#VickyVideoKaWohWalaVideo in cinemas on 11th October.@RajkummarRao @tripti_dimri23 @writerraj #BhushanKumar #KrishanKumar #ShobhaKapoor…