विक्की कौशल की बिल्डिंग में कोरोना पॉजीटिव मिली 11 साल की बच्ची, BMC ने किया सील
कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में छाया हुआ है। वहीं देशभर में कोरोना के कहर को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद इससे संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब सरकार ने इस पर और भी सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। जिस भी इलाके में कोरोना पॉजीटिव लोग मिल रहे हैं उसे सील किया जा रहा है। अब विक्की कौशल के घर की बिल्डिंग भी इस लिस्ट में आ गई है।
11 साल का बच्चा मिला कोरोना पॉजीटिव
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की बिल्डिंग में एक 11 साल की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। इसका खुलासे होते ही उनकी बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग्स को सील कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, इस बिल्डिंग में जो 11 साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई है वह एक डॉक्टर की बेटी है। अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) इस पूरी जगह को सेनिटाइज करने वाला है।
कई बॉलीवुड हस्तियों का घर है यह बिल्डिंग
फिलहाल यह पुष्टि नहीं हुई कि पूरे कॉम्प्लेक्स को सील किया गया है या सिर्फ बिल्डिंग को। बता दें कि इस कॉम्प्लेक्स में विक्की कौशल के अलावा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, अहमद खान, सुधांशु पांडे और सपना मुखर्जी जैसी बॉलीवुड हस्तियों का भी घर है।
इन सितारों की बिल्डिंग भी कोरोना के कारण हो चुकी हैं सील
इससे पहले छोटे पर्दे के अभिनेता शिविन नारंग ने भी बताया था कि उनकी बिल्डिंग में एक कोरोना पॉजीटिव शख्स पाया गया है। टेस्ट के बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और BMC ने उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया था। इसी कॉम्प्लेक्स में साक्षी तंवर और अंकिता लोखंडे भी रहती हैं। इनके अलावा अंधेरी स्थित अभिनेत्री सीमा पांडे की बिल्डिंग में एक डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव था। वहीं सोनालिका जोशी की बिल्डिंग को भी सील किया जा चुका है।
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं विक्की कौशल
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में देखा जाएगा। इसके अलावा वह मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रह 'सैम' में भी दिखेंगे। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिदंगी पर आधारित है। हाल ही में इस फिल्म से उनका लुक भी जारी किया गया था। यह फिल्म इसी साल 6 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसका भी काम रुक गया।
यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
देश में सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या 17,265 हो गई है और अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 4,202 मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से 2,724 मुंबई में हैं।