Page Loader
'छावा' की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, खुद को बताया भाग्यशाली
महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

'छावा' की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, खुद को बताया भाग्यशाली

Feb 13, 2025
12:55 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की रिलीज में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। यह फिल्म कल यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। वे इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में विक्की को जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब 'छावा' की रिलीज से पहले विक्की प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच गए हैं।

बयान

विक्की ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाव की सवारी करते नजर आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए विक्की ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि कब आने का मौका मिलेगा। अब आए हैं तो बहुत बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।" इस दौरान विक्की भारी सुरक्षा के बीच दिखाई दिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए  वीडियो