राजकुमार हिरानी की फिल्म के हीरो बने विक्की कौशल, तीसरी बार आए साथ
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर दिग्गज अभिनेता विक्की कौशल के साथ हाथ मिलाया है। यह दोनों के बीच तीसरा सहयोग होने वाला है।
इससे पहले विक्की और राजकुमार 'डंकी' और 'संजू' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
राजकुमार ने अपनी आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विक्की से संपर्क किया है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है।
राजकुमार की इस फिल्म में विक्की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्की तीसरी बार राजकुमार के साथ काम करने वाले हैं। राजकुमार और विक्की जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
खास बात यह है कि यह पहला मौका होने वाला है, जब राजकुमार की फिल्म में विक्की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस खबर का आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।
बता दें जहां 'संजू' में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे, वहीं 'डंकी' में शाहरुख खान लीड रोल में थे।
आगामी फिल्में
ये हैं विक्की की आगामी फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो विक्की इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें विक्की की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ है। यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा विक्की के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है। इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
विक्की ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।