
'बैड न्यूज' के गाने 'जानम' की पहली झलक आई सामने, विक्की ने तृप्ति संग किया रोमांस
क्या है खबर?
आनंद तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बैड न्यूज' पिछले लंबे वक्त से जबरदस्त चर्चा में है।
इस फिल्म के जरिए पहली बार दर्शकों को विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की तिकड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म का पहला गाना 'तौबा तौबा' दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है।
अब इस बीच 'बैड न्यूज' के दूसरे गाने 'जानम' की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें विक्की और तृप्ति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
बैड न्यूज
19 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म
'बैड न्यूज' का गाना 'जानम' कल यानी 9 जुलाई को रिलीज होगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वीडियो में तृप्ति बेहद ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। विक्की पूल के अंदर तृप्ति के साथ जबरदस्त रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। नेहा धूपिया भी इस फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी।
यह फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Caution: It’s about to get hot!🔥
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 8, 2024
The sexiest song of the year is dropping tomorrow!
️#Jaanam song out tomorrow.#BadNewz in cinemas 19th July.#KaranJohar @apoorvamehta18 #AmpritpalSinghBindra @anandntiwari @somenmishra0 @dimplemathias @vickykaushal09 @tripti_dimri23… pic.twitter.com/OPm527VtoC