विक्की कौशल पहुंचे दादर के सिद्धिविनायक मंदिर, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी 22 जनवरी को 5:15 बजे रिलीज होने जा रहा है।
अब इससे पहले विक्की मुंबई के दादर के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गणपत्ति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अभिनेता पारंपरिक परिधान में नजर आए।
सोशल मीडिया पर विक्की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भक्ति में डूबी नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Vicky Kaushal seeks blessings at Siddhivinayak Temple 🛕 ❤️! #buzzzookaprime pic.twitter.com/NVh0h9TJDc
— Buzzzooka Prime (@Buzzzookaprime) January 22, 2025
विक्की
कब रिलीज होगी फिल्म 'छावा'?
सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद विक्की ने मीडिया का अभिवादन किया और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
'छावा' की बात करें तो यह फिल्म 14 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म के निर्देशक हैं और दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में विक्की की जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में अहम हिस्सा हैं।