Page Loader
'छावा' की सफलता के बीच बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, लगाया 'हर हर महादेव' का नारा 
'छावा' की सफलता के बीच बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे विक्की कौशल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

'छावा' की सफलता के बीच बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, लगाया 'हर हर महादेव' का नारा 

Feb 17, 2025
04:03 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'छावा' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। उनकी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। अब 'छावा' की सफलता बीच विक्की मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो

भक्ति में लीन दिखे विक्की 

बाबुलनाथ मंदिर से बाहर निकलते ही विक्की ने पैपराजी का अभिवादन किया और 'हर हर महादेव' का नारा लगाया। पुलिस सुरक्षा से घिरे विक्की ने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी। इस दौरान वह भक्ति में लीन दिखाई दिए। 'छावा' की बात करें तो फिल्म में विक्की की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। लक्ष्मण उतेकर फिल्म के निर्देशक हैं। अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो