विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर हुई ऑनलाइन लीक
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की चर्चा चारों ओर है। पिछले लंबे वक्त से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज (1 दिसंबर) यह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'सैम बहादुर' को दर्शकों और समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने निर्माताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। 'सैम बहादुर' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की की फिल्म 'सैम बहादुर' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। कई लोग फिल्म डाउनलोड करके मुफ्त में देख रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। टिकट खिड़की पर 'सैम बहादुर' का सामना रणबीर कपूर की 'एनिमल' से हो रहा है। इसके अलावा सलमान खान की 'टाइगर 3' और अलीजेह अग्निहोत्री की 'फर्रे' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है फिल्म की कहानी
'सैम बहादुर' में विक्की के साथ फातिमा सना शेख भी हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। सान्या मल्होत्रा फिल्म में अभिनेता की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ बनी हैं। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरी फिल्म है। 'सैम बहादुर' की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी।