विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, जानिए कहां देखें
क्या है खबर?
विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने 5.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है।
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
द ग्रेट इंडियन फैमिली
मानुषी छिल्लर के साथ बनी थी विक्की की जोड़ी
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की की जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी थी।
फिल्म में मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन और सृष्टि दीक्षित जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
फिल्म का निर्देशन विजय शंकर आचार्य ने किया है और इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं।
विक्की इन दिनों 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं, जो 1 दिसंबर को सिनमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'
an unfiltered dose of laughter, love and heartwarming chaos!#TheGreatIndianFamilyOnPrime, watch nowhttps://t.co/VNE173MCCt@vickykaushal09 @ManushiChhillar #VijayKrishnaAcharya #ManojPahwa #KumudMishra #SadiyaSiddiqui #AlkaAmin @srishtidixit @bhuvanarora27 @Ashutoshujjwall… pic.twitter.com/BdtS0Lm9fe
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 16, 2023