विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से है खास कनेक्शन, जानिए कैसे
विक्की कौशल आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 'सैम बहादुर' उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसमें विक्की भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। ताजा खबर है कि 'सैम बहादुर' का टीजर 13 अक्टूबर को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा। टीजर को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान दिखाया जायेगा।
'एनिमल' से होगा 'सैम बहादुर' का सामना
फिल्म 'सैम बहादुर' का निर्देशन मेघना गुलजार द्वारा किया जा रहा है। इसमें विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा। यह फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने 'एनिमल' की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
'मेरे महबूब मेरे सनम' में भी नजर आएंगे विक्की
पिछली बार विक्की को 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 'सैम बहादुर' के बाद विक्की 'मेरे महबूब मेरे सनम' में अभिनय करते नजर आएंगे। यह फिल्म अक्टूबर, 2024 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'मेरे महबूब मेरे सनम' पहले 25 अगस्त, 2023 को दर्शकों के बीच आने वाली थी, जिसे बदलकर अब अक्टूबर, 2024 कर दिया है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।