Page Loader
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देगी दस्तक, जानिए कब 
ZEE5 पर दस्तक देगी विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rsvpmovies)

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देगी दस्तक, जानिए कब 

Jan 22, 2024
03:28 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' को बीते साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 55 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 92.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो वहीं यह फिल्म दुनियाभर मे 100 करोड़ रुपये से अधिका का कारोबार करने में सफल रही। अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। 'सैम बहादुर' का प्रीमियर 26 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा।

सैम बहादुर 

मेघना गुलजार ने किया है फिल्म का निर्देशन 

RSVP मूवीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'सैम बहादुर' की OTT रिलीज की जानकारी साझा की और लिखा, 'एक दूरदर्शी नेता, किंवदंती और एक सच्चा नायक- सैम आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'सैम बहादुर' का प्रीमियर 26 जनवरी को ZEE5 पर होगा।' 'सैम बहादुर' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। यह 'राजी' के बाद मेघना और विक्की की बाद दूसरा सहयोग है। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का कब और कहां होगा प्रीमियर