Page Loader
फिल्म 'सैम बहादुर' से विक्की कौशल की नई झलक आई सामने, दिखा दमदार अवतार 
फिल्म 'सैम बहादुर' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

फिल्म 'सैम बहादुर' से विक्की कौशल की नई झलक आई सामने, दिखा दमदार अवतार 

Nov 01, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' पिछले लंबे समय से सुर्खियों में है। इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरी फिल्म है। अब विक्की ने 'सैम बहादुर' से अपनी नई झलक दिखाई है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।

सैम बहादुर

1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 

विक्की ने इंस्टाग्राम पर 'सैम बहादुर' से अपना लुक साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सैम यहां है। बस महीना और।' 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा। 'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की पत्नी ​सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगी। फातिमा सना शेख को श्रीमती इंदिरा गांधी के रूप में देखा जाएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर