विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का पहला गाना 'बढ़ते चलो' जारी, शंकर महादेवन ने दी आवाज
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विक्की कौशल पिछले लंबे वक्त से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं। 7 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें उनके अभिनय की खासी तारीफ हुई। फिल्म में विक्की भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। अब 'सैम बहादुर' का पहला गाना 'बढ़ते चलो' सामने आ चुका है, जिसमें विक्की का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है।
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'बढ़ते चलो' को शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और दिव्य कुमार ने आवाज दी है तो वहीं गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं। 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका मुकाबला 'एनिमल' से होगा। इसमें सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगी। फातिमा सना शेख भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरी फिल्म है।