बॉक्स ऑफिस: 'एनिमल' के तूफान के आगे डटकर खड़ी 'सैम बहादुर', जाने 7वें दिन की कमाई
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई थी। भले ही 'एनिमल' की वजह से 'सैम बहादुर' की कमाई खासी प्रभावित हुई है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' के तूफान का डटकर सामना कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। आइए 'सैम बहादुर' की 7वें दिन की कमाई जानते हैं।
इन सितारों से सजी है फिल्म
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'सैम बहादुर' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन (गुरुवार) 3.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.85 करोड़ रुपये हो गया है। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरी फिल्म है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो अभिनेता की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ बनी हैं। इसमें फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
'सैम बहादुर' की कहानी बहादुरी का पर्याय माने जाने वाले मानेकशॉ (विक्की) की है, जिसमें उनकी निजी जिंदगी से लेकर भारत के पहले फील्ड मार्शल बनने तक के सफर को दिखाया गया है। करीब 4 दशक तक भारतीय सेना में शामिल रहे मानेकशॉ द्वितीय विश्व युद्ध, 1962 में भारत-चीन युद्ध , 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का हिस्सा रहे थे। वह एक ऐसे सेना प्रमुख थे, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सामने बेबाकी से अपनी बात रखते थे।