फिल्म 'सैम बहादुर' ने डटकर किया 'एनिमल' का सामना, तीसरे दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल
क्या है खबर?
आखिरकार लंबे इंतजार के बार विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन टिकट खिड़की पर 'सैम बहादुर' को रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भिड़ंत का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' के तूफान का डटकर सामना कर रही है, जिसके चलते तीसरे दिन विक्की की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।
बॉक्स ऑफिस
तीसरे दिन कमाए 10.30 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'सैम बहादुर' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 10.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25.55 करोड़ रुपये हो गया है।
'सैम बहादुर' ने 6.25 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक धीमी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन (शनिवार) विक्की की फिल्म ने बड़ी छलांग लगाई और 9 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही।
सैम बहादुर
मेघना गुलजार ने किया है फिल्म का निर्देशन
'सैम बहादुर' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरी फिल्म है।
इसकी कहानी मेघना ने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर लिखी है।
'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो अभिनेता की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ बनी हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
'सैम बहादुर' की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है।